Pages

Saturday, 9 March 2019

सुन_साईं

कोई ऐसा जादू टोना कर,
मेरे इश्क़ में वह दीवाना हो,
यूं उलट पुलट कर गर्दिश की,
मैं शम्मा और वह परवाना हो।

ज़रा देख के चाल सितारों की,
कोई जायचा खींच कलंदर का,
कोई ऐसा जंतर मंतर पढ़,,
जो कर दे बख़्त सिकंदर सा।

कोई छिल्ला ऐसा काट की फिर,
कोई उसकी काट ना कर पाए,
कोई ऐसा दे तावीज़ मुझे,,
वह मुझ पर आशिक़ हो जाए।

कोई फाल निकाल करिश्मा कर,
मेरी राह में फूल गुलाब आएं,,
कोई पानी फूंक के दे ऐसा,,
वह पिए तो मेरे ख़्वाब आएं।

कोई ऐसा काला जादू कर,
जो जगमग कर दे मेरे दिन,
वह कहे कि जानू जल्दी आ,
अब जिया ना जाए तेरे बिन............!!!🙈🙊

No comments:

Post a Comment