Pages

Wednesday, 19 December 2018

बेटी सब की बराबर होती है।।

बेशक तुम लोग रिश्ता कबूल ना करो,मगर लड़की के माँ , बाप, को ये कहना कि लड़की मोटी हैं, सावली हैं,

उम्र मैं  बड़ी हैं या कद मैं कम हैं,बड़े ज़ुल्म की बात है लोग किस दिल से किसी की बेटी के लिए ऐसा बोल सकते हैं

इनकार करने के और भी तरीके हैं, किसी की बेटी में कमी तो ना निकालो

अल्लाह की बनाई हुई हर चीज़ बहुत खूबसूरत है बस नज़र का फर्क है

अल्लाह दुआएं भी सुनता है
और आह भी

No comments:

Post a Comment