नंबर 1 : #सीरिया का एक बच्चा जो बम ब्लास्ट में जख़्मी हुआ और दम तोड़ने से पहले उसने कहा कि ऊपर जाकर सारे हालात के बारे में अल्लाह पाक से ज़रूर कहूंगा...।
नंबर 2 : #इराक की एक बच्ची जिस वक़्त इराक में जंग जारी थी भागते हुए किसी न्यूज़ चैनल के कैमरा मैन से सामना हो गया उस बच्ची ने कहा अंकल! अंकल! अल्लाह के वास्ते मेरी तस्वीर मत निकालना मैं बेहिजाब हूं...।
नंबर 3 : एक #फ़लस्तीनी बच्चा भूख की वजह से जब रो रो कर निढ़ाल हो गया तो हिचकियां लेते हुए रब से दुआ करने लगा कि अल्लाह मुझे मेरी ज़िन्दगी से आज़ाद कर दो, मुझे जन्नत में भेज दो ताक़ि मैं पेट भर कर खाना खा सकूं...।
नंबर 4 :-एक #अफगानिस्तान की बच्ची जिसका हाथ बम धमाके में बुरी तरह से ज़ख़्मी हुआ था, ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने कहा कि हाथ काटने के अलावा कोई रास्ता नहीं... तो उस बच्ची ने कहा कि डॉक्टर साहब! हाथ काट दीजिए पर आस्तीन मत काटना क्योंकि मेरे पास इसके अलावा और कोई कपड़ा नहीं है...।
सचे मुसलीमो के बच्चे भी ऐसे होते है हम जेसे बूजदील नही होते है
0 comments:
Post a Comment